रोहतास ज़िला बिहार के ३८ ज़िलों में से एक है. रोहतास ज़िला का गठन १९७२ में शाहाबाद ज़िले के विघटन के उपरांत हुआ. इसका मुख्यालय सासाराम है. इस ज़िले में ३ अनुमंडल हैं. जिनमे सासाराम, डेहरी-ओन-सोन और बिक्रमगंज हैं. रोहतास ज़िला पटना प्रमंडल का हिस्सा है. इसका छेत्रफल ३८५० वर्ग किलोमीटर में है. प्रमुख फसल धान, गेहूं और दाल एवं उद्योग सीमेंट, पत्थर खनन इत्यादी हैं.