बंद करे

न्यायालय

ज़िला एवं सत्र न्यायालय, सासाराम

रोहतास ज़िला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना १९७८ में शाहाबाद ज़िला एवं सत्र न्यायलय को काट के हुई. रोहतास ज़िला एवं सत्र न्यायालय का मुख्यालय सासाराम में है. इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तरीय एक इकाई बिक्रमगंज में भी है. श्री मदन मोहन प्रसाद इस न्यायालय के पहले ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश थे. श्री प्रभु नाथ सिंह ज़िला एवं सत्र न्यायलय, रोहतास के वर्त्तमान ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, कानूनी सेवा प्राधिकरण हैं.

ईमेल – dj[dot]sasaram-bih[at]aij[dot]gov[dot]in
पर जाएँ – http://ecourts.gov.in/rohtas